Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Sep 2021 3:56 pm IST


बरातघर के बीम पर आई दरार


बाह बाजार (धनेश्वर वार्ड) स्थित नगर पालिका के पुराने बरातघर की छत में कमरों का लिंटर डालते वक्त बीम पर दरारें आ गई। हादसे की आशंका को देखते हुए आनन फानन में यहां लिंटर का काम रोक दिया गया। निर्माण कार्य में तकनीकी सहायता दे रहे लोनिवि ने भी इसे शटरिंग लगाने में लापरवाही बताया है। नगर पालिका क्षेत्र के पौड़ी जिला स्थित धनेश्वेर वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां स्थित बरातघर के ऊपरी मंजिल में निर्माण कार्य के दौरान दो बीम में दरार आ गई। यहां नपा की ओर से प्रथम तल में 22 मीटर लंबा व 12 मीटर चौड़ा लिंटर डाला जा रहा था। कंक्रीट-सीमेंट डालते ही भूतल के बीम पर दरार पड़ने लगी। बीम और कॉलम पर खड़े बरातघर की स्थिति को देखते ही लिंटर डालने का काम रोक दिया गया। भाजपा नेता सुधीर मिश्रा के अनुसार, यहां लगभग 700 बोरे सीमेंट व कंक्रीट का लिंटर डाला जा रहा था। एक चौथाई लिंटर डालने के बाद नीचे स्थित बीम में दरारें उभरने लगी। उन्होंने इसको भारी लापरवाही का मामला मानते जिला प्रशासन से जांच की मांग की है। पूर्व सभासद विद्यार्थी पालीवाल ने नपा से यहां उपयोग में लाई जा रही सामग्री को जब्त करने की मांग की है। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मुकेश प्रयागवाल ने कहा कि मामले की जांच होनी जरूरी है।