Read in App


• Fri, 26 Mar 2021 7:58 am IST


गंगोत्री धाम में खतरा बना भागीरथी के तल में जमा मलबा


उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम में गंगा भागीरथी नदी तल में जमा भारी मलबे के कारण तटवर्ती बस्ती पर खतरा मंडरा रहा है। नमामि गंगे परियोजना के तहत धाम में गंगा भागीरथी के दाहिने छोर पर तो सुरक्षा दीवार और घाटों का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन दूसरे छोर पर सिर्फ मलबे के ढेर लगाए जा रहे हैं। जिससे गंगा भागीरथी में पानी बढ़ने पर तटवर्ती भवनों के लिए खतरा पैदा होने व स्नान की व्यवस्थाएं प्रभावित होने से तीर्थ पुरोहितों में रोष है।