Read in App


• Fri, 21 May 2021 3:07 pm IST


मुनिकीरेतीः 21 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार


ऋषिकेश। थाना मुनिकीरेती पुलिस ने 20.90 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मुनिकीरेती में मुकदमा दर्ज हो गया है। थाना मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक कमलमोहन भंडारी ने बताया कि एसओजी और थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसके तहत टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीते बुधवार शाम को न्यू रेलवे रोड ब्रिज ढालवाला में 20.90 ग्राम स्मैक के साथ अशोक कश्यप उर्फ भूरा (40), निवासी सिसोनाजट, पो. पाडली, थाना किरतपुर, नजीबाबाद, बिजनौर और राकेश (22) निवासी अमानुल्लापुर, साहनपुर, बिजनौर को एक दोपहिया वाहन से 10.50 ग्राम और 10.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम बिष्ट, ढालवाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार, एसओजी हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल हिमांशु कुमार और रामपाल तोमर शामिल थे।