Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Apr 2023 8:26 pm IST


जम्मू कश्मीर के पुंछ में सैन्य वाहन पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद


जम्मू/नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवानों की मौत हो गई। इस हादसे के बारे में अब सेना का बयान सामने आया है। सेना की तरफ से बताया गया कि गुरुवार 20 अप्रैल दोपहर लगभग तीन बजे राजौरी सेक्टर के भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे से गुजर रहे सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की। आतंकियों ने संभवत वाहन पर ग्रेनेड फेंके। जिस कारण वाहन में आग लग गई। इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान बुरी तरह से जख्मी है। जख्मी जवान का इलाज सेना के अस्पताल में किया जा रहा है। सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इस हमले के बाद इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना के संबंध में मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद सेना के एक वाहन में आग लगी। इस हादसे में सेना के चार जवानों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बाद में सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि आतंकी हमले से सेना की गाड़ी में आग लगी। जिससे पांच जवान शहीद हो गए। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर हुआ। जहां सेना के एक वाहन में भीषण आग लग गई। हालांकि समाचार लिखे जाने तक शहीद हुए जवानों की पहचान अभी क्लियर नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर भाटादूडियां क्षेत्र में हुआ। हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सेना के एक वाहन में लगी भीषण आग नजर आ रही है।