Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 12 Aug 2022 12:30 pm IST

अपराध

UKSSSC पेपर लीक मामले में होगी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, मास्टरमाइंड पर शिकंजा कसने की तैयारी


देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में अब मुख्य अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाकर संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितने ही बड़े पद पर क्यों ना हो. एसटीएफ के रडार में इस पूरे गोरखधंधे के मास्टरमाइंड है. जल्दी ही कई लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती है.पेपर लीक जांच की आंच सचिवालय पर पहुंचने के बाद अपर सचिव की गिरफ्तारी के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने कहा मामले में अभी तक 5 सरकारी कर्मचारी सहित इस 15 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पेपर लीक मामले में जो भी सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार हो रहे हैं, उनके खिलाफ विभागीय नियमानुसार अलग से धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी.DGP अशोक कुमार ने बताया कि पेपर लीक मामले की अभी तक कि इन्वेस्टिगेशन में 50 अभ्यर्थी ऐसे पाए गए हैं, जो पेपर लीक के जरिए परीक्षा परिणाम में चयनित हुए हैं. इतना ही नहीं कई अन्य व्यक्ति भी संदिग्ध पाए गए हैं, जिनका सत्यापन और जांच की जा रही है.