बिहार के अररिया में भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी संख्या में मानव कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है । जानकारी के मूताबिक जोगबनी स्थित सीमा पर नेपाल आर्म्स फोर्स में एक वैन में 28 मानव कंकाल बरामद किए है । बताया जा रहा है कि आर्म्स फोर्स ने वाहन चेकिंग के दौरान इन कंकालों को बरामद किया । दरअसल 4 अक्टूबर की देर शाम भारत से नेपाल की ओर वैन कार जा रही थी । नेपाल आर्म्स फोर्स ने सीमा में दाखिल होने के बाद इसकी तलाशी ली । तलाशी के दौरान आर्म्स फोर्स को कंकालों को बरामद किया । खबर है कि मानव कंकाल में अधिकतम खोपड़ी और जांघ की हड्डी मिली हैं । पहले कहा जा रहा था कि ये जानवरों के कंकाल हैं । बाद में यह पता चला है कि ये मानव कंकाल हैं । वहीं नेपाल आर्म्स फोर्स ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है ।