Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 7:33 pm IST


टैक्स वापसी के लिए व्यापारियों ने मेयर को दिया ज्ञापन


टैक्स वापसी के लिए व्यापारियों ने दिया मेयर को ज्ञापन हरिद्वार। कांग्रेस नेता एडवोकेट अरविन्द शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने मेयर अनिता शर्मा को ज्ञापन देकर व्यापारियों पर शुल्क लगाए जाने के बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय को वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान एडवोकेट अरविन्द शर्मा व व्यापारी नेता संजीव नैय्यर ने कहा कि कोरोना के चलते व्यापारी लंबे समय से मंदी का सामना कर रहे हैं। हरिद्वार का पूरा व्यापार धार्मिक पर्यटन पर आधारित है। कोरोना प्रतिबंधों के चलते कांवड़ मेले सहित तमाम स्नान पर्व स्थगित किए जाने से व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा। वर्तमान में भी व्यापार मंदी की स्थिति में है। ऐसे में व्यापारियों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाना उचित नहीं है। राजीव पाराशर, सुरेश गुलाटी, कमल ब्रजवासी ने कहा कि मंदी की स्थिति में व्यापारी अतिरिक्त शुल्क को वहन करने की स्थिति में नहीं है। इसलिए व्यापारियां के हितों में शुल्क लगाए जाने के निर्णय को तत्काल वापस लिया जाए। मेयर अनिता शर्मा ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि शुल्क लगाए जाने के निर्णय पर सभी से विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सुनील अग्रवाल, प्रदीप कालरा आदि सहित कई व्यापारी शामिल रहे।