Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Jun 2023 2:19 pm IST


CM धामी ने समान नागरिक संहिता को बताया 'देश की जरुरत'


देहरादूनः उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू की तैयारी तकरीबन अंतिम चरण में है. रिटायर्ड जस्टिस रंजना देसाई की अध्यक्षता में कमेटी यूसीसी का मसौदा तैयार कर चुकी है. जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिबद्धता जता चुके हैं. सीएम पुष्कर धामी का कहना है कि देश को समान नागरिक संहिता की जरूरत है. आज पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है. भले की कुछ लोग इसके खिलाफ हों, लेकिन यह सभी के फायदे के लिए है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए हमने एक समिति बनाई थी. समिति ने हितधारकों, विभिन्न समुदायों के लोगों से बात की और सभी के सुझाव सुने. अब समिति इसके आधार पर एक मसौदा बना रहे हैं. जल्द ही हम उत्तराखंड में यूसीसी के कार्यान्वयन के साथ आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि देश को समान नागरिक संहिता की जरूरत है. देशभर के लोगों की हमेशा से यही अपेक्षा रही है कि इस कानून को लागू किया जाए.सीएम धामी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान कहा गया था कि सरकार बनने के बाद यूसीसी के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. उनकी सरकार को जनादेश मिला और सरकार बनते ही सबसे पहले यूसीसी के लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. आज पूरे देश में समान नागरिक संहिता की चर्चा हो रही है. हालांकि, कुछ लोग इसके खिलाफ भी हैं. यूसीसी सभी के फायदे के लिए है.