Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Feb 2023 10:00 pm IST

नेशनल

महाराष्ट्र के एक ग्राम पंचायत की अनोखी पहल, पंचायत टैक्स देने वालों को मिलेगी ये सुविधा...


महाराष्ट्र की एक ग्राम पंचायत ने लोगों को टैक्स पे करने पर 10 लाख रुपए का एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर देने का ऐलान किया है।

ग्राम पंचायत ने ये पहल लोगों को टैक्स का भुगतान करने के लिए प्रेरित करने और ग्राम पंचायत का राजस्व बढ़ाने के लिए की है। पंचायत ने एलान किया कि, गांव के जो लोग पंचायत का पूरा टैक्स देंगे उन्हें दुर्घटना होने पर दस लाख रुपए तक का एक्सीडेंट कवर दिया जाएगा। 

राज्य के निलांगा तहसील की पंचिनचोली ग्राम पंचायत ने ग्राम पंचायत की बैठक में यह फैसला किया गया। पंचिनचोली गांव की सरपंच गीतांजलि हनुमंते की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की बैठक हुई, जिसमें पूर्व सरपंच श्रीकांत सालुंखे ने यह प्रस्ताव दिया। इस प्रस्ताव पर गांव के पंचों ने भी सहमति दी है। 

ग्राम पंचायत की बैठक में तय किया गया कि, जो ग्रामवासी पंचायत का पूरा टैक्स देंगे, उन्हें 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा। बताते चलें कि, 5,947 जनसंख्या वाले इस गांव में करीब 930 करदाता हैं।