बसपाईयों ने बुधवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद मायावती का 69वां जन्म दिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर बसपा की टिहरी इकाई के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मिष्ठान वितरण भी किया। बसपाईयों ने मायावती के लंबे जीवन की कामना की। इस मौके पर बसपा के प्रदेश सचिव सुशील चंद्र पांडे, सोमी लाल, प्रमोद जैन, महावीर कवि, सोनवीर, राजेश्वरी देवी, जानवी, शक्त, सुमित आदि मौजूद रहे।