Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Feb 2023 5:03 pm IST


मोरी-सांकरी मोटर मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे


उत्तरकाशी : केदारकांठा सहित 27 ट्रैक रूट और 42 गांव को जोड़ने वाला मोरी सांकरी मोटरमार्ग की बदहाली के चलते ग्रामीणों और पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं।लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण खस्ताहाल हुआ मोरी सांकरी मोटरमार्ग पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है। सरकार का मिशन गड्ढा मुक्त सड़क के दावे खोखले नजर आ रहे हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से देश-विदेश से आने वाले पर्यटक गलत संदेश लेकर जा रहे हैं। मोरी सांकरी मोटर 42 गांव सांकरी, सौड़, जखोल, फिताड़ी, लिवाड़ी, राला, कासला, रेकचा, हरिपुर, धारा ,ओसला, गंगाड़, पंवाणी, ढाटमीर, पांव, सुनकुड़ी सावणी, सटूड़ी आदि की लाइफ लाइन सड़क है। फिर भी लोक निर्माण विभाग गड्ढे भरने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। जबकि मोरी सांकरी मोटर मार्ग प्रति वर्ष मरम्मत कार्य के नाम पर विभाग लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, जो कहीं नजर आता नहीं। ग्रामीण चैन सिंह रावत, प्रवीण रावत, जयमोहन सिंह आदि ने बताया कि यदि जल्द गड्ढे नहीं भरे गए तो विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।