Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Apr 2023 6:24 pm IST


चारधाम यात्रा : घोड़े खच्चरों के साथ अमानवीय व्यवहार अब बर्दाश्त नहीं


उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 का आगाज होने जा रहा है. अक्सर देखा जाता है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़े और खच्चरों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है. इसे लेकर सूबे के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सख्त रुख अख्तियार किया है. उनका साफ कहना है कि अगर घोड़े और खच्चरों पर क्रूरता की गयी तो संचालकों पर मुकदमा दर्ज होगा. बाकायदा इसकी निगरानी के लिए प्रांतीय रक्षक दल के 25 सदस्यों को भी तैनात किया जाएगा. इसके अलावा घोड़े और खच्चरों के लिए खास व्यवस्थाएं भी की गई हैं.