Read in App


• Fri, 22 Sep 2023 3:30 pm IST


भत्तों में कटौती को लेकर पर्यवेक्षकों ने किया प्रदर्शन


सिडकुल। भेल जूनियर इंजीनियर्स एंड ऑफिसर्स एसोसिएशन हीप और जूनियर ऑफिसर्स एसोसिएशन सीएफएफपी ने भत्तों में कटौती लेकर रोष जताते हुए मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
भेल में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए संगठन के महासचिव अमरदीप मधु ने बताया कि भेल प्रबंधन लागातार पर्यवेक्षक वर्ग के हितों की अनदेखी कर रहा है। वर्तमान में भत्तों का 50 फीसदी कटौती महत्वपूर्ण है, जो कि एटपार के नियमों के विरुद्ध है। पर्यवेक्षक हमेशा से ही कंपनी के हित में अपना सर्वोत्तम योगदान देते आए हैं।