Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Apr 2023 7:49 am IST


उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, सामने आए 82 नए मामले


देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. जिसके कारण सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर कदम उठाये जा रहे हैं. आज प्रदेश में कोरोना के 82 मामले सामने आये हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 294 हो गई है. है.अगर जिलेवार कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों की बात करें तो आज अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत में 1, चमोली में 4, देहरादून में 51, हरिद्वार में 4, नैनीताल में 10, पौड़ी गढ़वाल में 5, टिहरी गढ़वाल में 4 जबकि यूएस नगर में 1 कोरोना का नया मामला सामने आया है. प्रदेश सरकार लगातार कोरोना के मामलों पर नजर बनाये हुए. कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला अस्पतालों में बेडस की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर सभी चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये हैं.