Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 May 2023 1:00 pm IST

राजनीति

राकांपा नेता अजित पवार ने कहा- एकनाथ शिंदे की मौजूदा शिवसेना और बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन जरुरी...


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने कहा कि, महा विकास अघाड़ी यानि एमवीए शिवसेना-भाजपा को हराने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेगी। 

दरअसल, एमवीए सहयोगियों में उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट वाली शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी शामिल हैं। महाराष्ट्र के पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा कि, महा विकास अघाड़ी के शीर्ष नेताओं ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया है। हर हाल में एमवीए के नेता एक साथ बैठेंगे और अपनी पार्टी के बारे में सोचे बिना उम्मीदवार तय करेंगे। 

उन्होंने कहा कि, एकनाथ शिंदे और भाजपा के मौजूदा गठबंधन को हराने के लिए, हमें एक साथ आना होगा और चुनाव लड़ना होगा। एमवीए में शामिल पार्टियां अपने दम पर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ सकती हैं। हम सभी को इस तथ्य को स्वीकार करना चाहिए कि, अकेले चुनाव लड़कर जीत संभव नहीं है। एकनाथ शिंदे की मौजूदा शिवसेना को हराने के लिए गठबंधन जरुरी हैं।