राजधानी देहरादून में सेंट जोसेफ एकेडमी के पीछे, सुभाष रोड पर स्थित Fazal - the designer का दोमंजिला शोरूम फैशन का दूसरा नाम बनता जा रहा है ।
1954 में fazal tailors के नाम से स्वर्गीय श्री फ़ज़ल मुहम्मद द्वारा शहर की घोसी गली से जो शुरूआत की गई थी, वो आज शबाब पर है जिसकी मिसाल ये fazal - the designer का भव्य शोरूम है ।
फरहान, जोकि फजल मुहम्मद के पोते हैं, आज इस शोरूम का संचालन कर रहे हैं । उनके अनुसार उनके यहां फैब्रिक्स की विभिन्न तथा विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है । आज के आधुनिक समाज के नवयुवकों के लिए पसंदीदा कपड़ों के लिए ये जगह एकदम उपयुक्त है जहां वेडिंग शेरवानी, इंडो वेस्टर्न शेरवानी, कुर्ता जैकेट, जोधपुरी सूट आदि के साथ साथ रोजमर्रा के लिए भी पैंट शर्ट उपलब्ध हैं । शादी ब्याह के अवसर पर दूल्हे के संग उसके सगे संबंधियों को सजाने की जिम्मेदारी भी ये डिजाइनर बखूबी निभा रहा है । शहर के अन्य डिजाइनर स्टूडियोज के मुकाबले आप यहां किफायती दामों में बेहतर परिणाम पाते हैं ।
सवेरे 8:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक fazal - the designer अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है ।