एचएनबी गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत छात्रावासों में आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। स्लोगन प्रतियोगिता में मेघा नेगी, पोस्टर प्रतियोगिता में आदित्य पंवार और क्विज में आकाश कुमार सिंह ने बाजी मारी। गढ़वाल विवि में 1 से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है। शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रावासों में प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संचालक डॉ. आलोक सागर गौतम ने बताया कि मूल्यांकन के लिए गठित कमेटी ने परिणाम घोषित किए।