Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Nov 2022 3:06 pm IST


पीएम आवास योजना के तहत चमोली में बने 991 घर


चमोली जिले में पीएम आवास योजना के तहत 991 आवास पूर्ण हो गए हैं। जिले में इस योजना के तहत 1540 आवास बनाने का लक्ष्य है। पीएम स्वानिधि में 246 लक्ष्य के सापेक्ष 169 स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण आवंटित कर दिया गया है। यह जानकारी जिला अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना की बैठक में दी गई। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को सभी अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और पीएम स्वानिधि योजना की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत लिंटल एवं रूफ लेवल पर निर्माणाधीन आवासों को 30 नवंबर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। फाउन्डेशन लेवल पर निर्माणाधीन आवासों को दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण किया जाए।