Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Sep 2022 12:00 pm IST


उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने किया बागेश्वर में रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कैंप का आयोजन, MLA गढ़िया ने दिखाई हरी झंडी


बागेश्वर : उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने बागेश्वर में रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया है. प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस कैंप में तमाम छात्रों को पांच दिनों तक रिवर राफ्टिंग के गुर सिखाए जायेंगे. रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में होगा.पहले चरण में पांच दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में 40 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. दूसरा चरण 28 सितंबर से शुरू होगा. उसमे भी 40 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस मौके पर विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि जिले में साहसिक खेलों की अपार संभावना है. रिवर राफ्टिंग आने वाले समय में लोगों के रोजगार का भी जरिया बने, इसके लिए सरकार काम कर रही है. इस बार पिंडारी ग्लेशियर को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किया है. इसी को देखते हुए पर्यटन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जो साल भर संचालित होते रहेंगे.इस मौके पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के दिनेश गुरुरानी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहने वाले कुल 80 छात्रों को इसके बाद पिथौरागढ़ के घाट और फिर ऋषिकेश में भी प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे छात्र छात्राएं इस क्षेत्र में रोजगार भी अपना पाएं.