Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Mar 2023 12:55 pm IST

खेल

IND vs AUS 4th Test: विराट कोहली ने 2019 के बाद जमाया शतक, टीम इंडिया 400 पार


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: टीम इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्‍ट के चौथे दिन विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए अपना 28वां शतक जड़ दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 400 रन बना लिए हैं। लंच के बाद विराट कोहली (100 रन) और अक्षर पटेल (5 रन) क्रीज पर हैं।

इस टेस्‍ट मैच में विराट कोहली ने 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद अपना शतक जमाया है। किंग कोहली ने 23 नवंबर, 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट शतक (27वां) लगाया था। अब विराट के नाम 75 अंतरराष्‍ट्रीय शतक हो गए हैं। कोहली ने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय में एक सेंचुरी जमाई है।

ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए हैं 480 रन

इससे पहले श्रीकर भरत 44 रन बनाकर आउट हुए, जिन्‍हें नाथन लायन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। कोहली के साथ भरत ने 84 रन की साझेदारी की। इससे पूर्व रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए, जिन्‍होंने विराट के साथ 170 बॉल पर 64 रन की साझेदारी की। रविवार यानी आज टीम इंडिया ने 289/3 से पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए।