Read in App


• Mon, 15 Mar 2021 9:04 am IST


मंत्री बनकर लौटे स्वामी यतीस्वरानंद का समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत


हरिद्वार। प्रदेश की तीरथ सिंह रावत सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए हरिद्वार ग्रामीण के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद का आज मंत्री बनने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया शांतिकुंज से लेकर उनके वेद मंदिर ज्वालापुर स्थित आश्रम तक उत्साहित श्रद्धालुओं ने उनके स्वागत में जुलूस निकाला स्वामी यतीश्वरानंद  ने कहा कि वे जनता की सभी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे ।

हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए जाने पर  फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद हरिद्वार पहुंचे स्वामी यतिस्वरानंद का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।  उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से साफ तौर से कहा कि अधिकारी जनता की बात सुनें, जनता की परेशानियों को सुनें और उन्हें संतुष्ट करें। उन्होंने ये भी कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने चार साल के विकास कार्यो को जनता के बीच लेकर जाएंगे और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में भारी जीत दर्ज करेगी। मंडल अध्यक्ष नागेेंद्र राणा व मनोज प्रालिया ने कहा कि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद विकास की गति तेज करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनपद के सभी लोगों को समान रूप से मिल सकेगा।

को देकर हरिद्वार स्वागत करनेे वालोें में बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज प्रालिया, अनुसूचित मोर्चा महामंत्री संजय सिंह, पार्षद विकास कुमार, संजय सिंह, अमित वालिया, कमल प्रधान, विपिन शर्मा, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार, सनी, मुकेश कुमार, मनोज चैहान, सुनील कुमार, सुबह सिंह, विकास कुमार, जतिन कुमार, अजय बबली, इंद्रपाल आदि समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।