चंपावत जिले में ग्राम पंचायत खर्क कार्की के मडलक गांव के लोगों के लिए 14 लाख रुपयों की लागत से सीसी मार्ग बन गया है। सड़क बदहाल होने से लोगों के लिए आवाजाही आसान मुश्किल हो गई थी। जिला योजना मद से करीब 250 मीटर सीसी मार्ग का निर्माण किया गया है। इस सीसी निर्माण से एक हजार की आबादी को लाभ मिलेगा।