Read in App


• Mon, 10 Jun 2024 3:30 pm IST


कुमाऊं में पानी के लिए हाहाकार, 15.45 लाख लीटर पानी पी गई जंगलों की आग


एक तरफ समूचे कुमाऊं में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। वहीं इस फायर सीजन में 15 फरवरी से अब तक कुल 15.45 लाख लीटर पानी जंगलों की आग बुझाने में खर्च हो गया। अकेले अल्मोड़ा जिले में इस फायर सीजन में जंगलों की आग पांच लाख लीटर पानी पी गई।

अल्मोड़ा जिले में फायर सर्विस से मिले आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं। जिले में रानीखेत और अल्मोड़ा में दो फायर सर्विस स्टेशन स्थापित हैं। अल्मोड़ा फायर सर्विस में इस फायर सीजन में जंगलों में आग लगने की 122 जबकि रानीखेत फायर सर्विस के मुाताबिक 87 घटनाएं दर्ज हुईं। संसाधनों के अभाव से जूझ रहे वन विभाग के लिए जंगलों की आग बुझाना चुनौती हुआ। फायर सर्विस ने इन सभी घटनाओं में अपने संसाधनों से आग बुझाई। अल्मोड़ा फायर सर्विस ने 2,64,000 और रानीखेत ने 2,38,000 लीटर पानी का प्रयोग कर जंगलों को आग से बचाया।