Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Jul 2022 4:36 pm IST


इंटरमीडिएट के बाद छात्र कर सकते हैं बीएड, कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्राें के लिए खुले अवसर


शिक्षा के क्षेत्र में सेवा की रुचि रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। कुमाऊं विश्वविद्यालय से पहली बार 12वीं के बाद बीएड करने का मौका मिलेगा। विवि प्रशासन की ओर से बीएबीएड के लिए प्रस्ताव तैयार कर पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। पांच वर्षीय कोर्स को विवि के हरमिटेज भवन में शुरू किया जाएगा।


विवि ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से पहले चरण में 120 सीटों की अनुमति मांगी है। इस कोर्स को नए सत्र से शुरू किया जाएगा। 
अब तक कुमाऊं विवि की ओर से सरकारी कॉलेजों के साथ ही संबद्ध कॉलेजों में बैचलर ऑफ एजुकेशन यानी बीएड के कोर्स संचालित किए जा रहे थे। पूर्व में यह कोर्स सिर्फ एक वर्ष का था।

इसके बाद सेमेस्टर प्रणाली में बीएड पाठ्यक्रम को विस्तृत कर इसके कोर्स की अवधि को बढ़ाकर दो वर्ष कर दिया गया। लेकिन अब उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति प्रभावी होने जा रही है। इसमें कई कोर्स ऐसे हैं, जोकि पांच वर्षों के लिए संचालित किए जाएंगे। इसमें एक बीएबीएड भी शामिल है। इसके लिए विवि के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अतुल जोशी को संयोजक बनाया गया है। कुमाऊं में यह कोर्स पहली बार शुरू होने जा रहा है।