तीन तलाक के नाम पर महिलाओं को प्रताड़ना से बचाने के लिए कड़े कानून बन गए हैं पर लोग फिर भी बाज नहीं आ रहे। अब ऊधमसिंहनगर के सितारगंज में एक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने दहेज के लिए बीवी को तीन तलाक दे दिया है ।
आरोपी शौहर ने ये भी कहा कि किसी गैर युवक के साथ निकाह कर 626 दिन उसके साथ बिताओ, तब पहला पति उसे फिर से बीवी का दर्जा मिल जायेगा।
आरोपी शौहर ने बीवी से शपथपत्र पर हलाला यानी गैर युवक से निकाह के बाद बीवी का दर्जा देने का एग्रीमेंट भी लिखवा लिया है। शौहर का सितम बढ़ने लगा तो पीड़ित महिला के परिजन पुलिस के पास पहुंचे और मदद की गुहार भी लगाई है ।
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला की दो बेटियां हैं। अब वो अपने हक और इंसाफ के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर है।