हनुमानगढ़ क्षेत्र में युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खाई गिरा मिला. पुलिस ने घायल युवक को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। नैनीताल के हनुमानगढ़ क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में युवक खाई में गिरा मिला. मंदिर जा रहे लोगों ने खाई में युवक के होने की सूचना 112 के माध्यम से तल्लीताल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ, अग्निशमन रेस्क्यू टीम को बुलाया. रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से युवक को बाहर निकालकर बीडी पांडे अस्पताल भेजा. वहीं तल्लीताल थाना एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि युवक की पहचान मनोरा निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है, जो नैनीताल में प्लंबर का काम करता है. प्रदीप देर रात नैनीताल से पैदल अपने घर जा रहा था.