रानीखेत : प्रबंधन पक्ष से हुए समझौते के बावजूद महाप्रबंधक कार्यालय, जल संस्थान भीमताल के कनिष्ठ सहायक का स्थानांतरण नहीं होने पर पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन, जल संस्थान रानीखेत शाखा में आक्रोश व्याप्त है। संगठन ने कनिष्ठ सहायक का तत्काल तबादला नहीं किए जाने पर 31 अक्तूबर से पुन: धरना-प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। इस आशय का ज्ञापन संगठन ने ईई को सौंपा। महाप्रबंधक कार्यालय, भीमताल के कनिष्ठ अभियंता पर भिकियासैंण में तैनात कर्मचारी के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मियों ने इस माह की शुरुआत में जल संस्थान के ईई कार्यालय में रानीखेत में एक सप्ताह से अधिक समय तक धरना-प्रदर्शन किया था। जिसके बाद गत 15 अक्तूबर को संगठन पदाधिकारियों की जल संस्थान भीमताल के महाप्रबंधक से द्विपक्षीय वार्ता हुई।