डीजी-शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कहा कि कनिष्ठ और वरिष्ठ शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर किया जाएगा। शिक्षकों के 17140 वेतन विवाद में न्यायालय के आदेश के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। शनिवार देर शाम ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा महानिदेशायल में डीजी ने जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ आठ विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता की। संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुंडीर ने कहा कि जूनियर के शिक्षकों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य में उच्चीकरण और वेतन विसंगति के मामलों के समाधान के लिए सेंट्रल स्कूलों के समान तीन स्तरीय कैडर लागू किया जाए। डीजी ने शिक्षकों की सभी मांग पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। कहा कि कुछ मांगों पर शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजे जाएंगे। बैठक में अधिकारियों में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, बेसिक शिक्षा निदेशक वंदना गब्र्याल, एडी एसपी खाली, राम कृष्ण उनियाल, एमएस बिष्ट और संघ की ओर से महामंत्री ठाकुर सिंह डसीला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर राणा, उपाध्यक्ष आरसी जोशी, प्रांतीय प्रवक्ता विपिन मेहता, दून जिलाध्यक्ष उमेश चौहान मौजूद रहे।