DevBhoomi Insider Desk • Sat, 25 Jun 2022 11:24 am IST
हरिद्वार में शादी के पवित्र बंधन के लिए बनाए फर्जी दस्तावेज, मुकदमा दर्ज
शादी जैसे पवित्र बंधन की शुरुआत ही कुछ जालसाज धोखाधड़ी के साथ करते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला कनखल थाना क्षेत्र में देखने में आया है. एक मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक युवक पहले उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. फिर कोर्ट में झूठे दस्तावेज दिखाकर शादी कर ली. अब महिला ने आरोपी से उसे व उसकी बेटी की जान को खतरा बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. कनखल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कनखल क्षेत्र के गांव जमालपुर कलां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की जान पहचान सोमांश निवासी गांव सलेमपुर महदूद रानीपुर से थी. आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले सोमांश उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. बाद में सोमांश ने उन्हें बताया कि उसने उनकी बेटी से कोर्ट मैरिज कर ली है. उसने शादी के दस्तावेज भी उन्हें दिखाए.