Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Oct 2022 5:29 pm IST


टिहरी की आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता का बेटा बना सेना में अफसर, गांव में दौड़ी खुशी की लहर


टिहरी : बूढ़ाकेदार क्षेत्र के तोली गांव निवासी पंकज सिंह रावत ने 29 अक्टूबर को चेन्नई अकादमी से पास आउट होकर सीडीएस (लेफ्टिनेंट) परीक्षा उत्तीर्ण की है. ऐसे में उन्होंने सेना में अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है. आज पंकज भिलंगना विकासखंड के दूरस्थ गांव के तोली पहुंचे. जहां ग्राीमीणों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर उनका जोरदार स्वागत किया.गरीब परिवार में जन्मे सैन्य अधिकारी बने पंकज सिह रावत के पिता हरि भजन सिंह रावत एपको इंटरप्राइजेज कंसलटेंसी जम्मू कश्मीर में प्राइवेट कम्पनी में जॉब करते हैं, जबकि माता पूर्णा देवी आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकत्री के रूप में गांव में ही काम करती थी. मगर, 1 माह पूर्व ही आंगनबाड़ी से रिजाइन देकर वर्तमान में पंकज रावत की दोनों छोटी बहन की कॉलेज पढ़ाई के लिए देहरादून शिफ्ट होना पड़ा.जहां आज ग्रामीण क्षेत्रों से लोग पढ़ाई के नाम पर गांव छोड़कर शहर की तरफ पलायन कर रहे हैं. वहीं, पंकज सिंह रावत ने अपनी बेसिक और इंटरमीडिएट की पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र से कर जहां चाह वहां रहा की कहावत को भी चरितार्थ कर बूढ़ाकेदार क्षेत्र का पहला सीडीएस अफसर बनकर गौरव हासिल किया है.