Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Jun 2022 12:30 pm IST


'अग्निपथ भर्ती योजना' से पूर्व सैनिक नाखुश


टिहरी: केंद्र सरकार की ओर से सेना के तीनों अंगों में युवाओं की भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ भर्ती योजना पूर्व सैनिकों और युवाओं को रास नहीं आ रही है। पूर्व सैनिक अग्निवीरों की भर्ती योजना को देश की सुरक्षा से लेकर युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कारगर नहीं मान रहे हैं। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा अग्निवीर योजना को वैकल्पिक रोजगार के लिए तो ठीक बता रहे हैं, लेकिन उन्हें बेहतर भविष्य नहीं दिखाई दे रहा है। केंद्र सरकार ने सैन्य क्षेत्र में रोजगार देने के लिए अग्निपथ भर्ती योजना का एलान किया है, लेकिन जिले के पूर्व सैनिक चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती को उचित नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि सीमाओं की सुरक्षा के लिए संविदा पर अग्निवीर की नियुक्ति करना देश और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। सेना में पूर्व की भांति ही युवाओं की भर्ती होनी चाहिए।