Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Mar 2023 12:34 pm IST


H3N2 influenza virus का प्रकोप ... बढ़ रही मरीजों की संख्या


जैसे-जैसे मौसम में तब्दीली हो रही है, वैसे ही अनेकों बीमारियां भी लोगों को अपनी चपेट में लेने लगी हैं. इनमें सबसे ज्यादा सिविल अस्पताल में खांसी-जुकाम वाले मरीज नज़र आ रहे हैं. वहीं प्रतिदिन खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आए दिन अस्पताल की ओपीडी में 50 से 60 मरीज पहुंच रहे हैं. वहीं अब अस्पताल प्रबंधन भी एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस को देखते हुए सक्रिय हो चला है. वहीं अस्पताल प्रबंधन भी संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने की तैयारी में जुट गया है.बढ़ गई है मरीजों की संख्या: रुड़की सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ संजय कंसल ने बताया कि इस समय मरीजों की संख्या पहले के अपेक्षा बढ़ी हुई है. उन्होंने बताया कि ज्यादार खांसी-जुकाम के मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं. सीएमएस ने बताया कि अस्पताल के सभी डॉक्टरों को निर्देशित किया गया है, अगर किसी भी मरीज में इस तरह के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत उसकी जांच कराकर उनको सूचित किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो इस तरह के मरीज़ों को भर्ती भी किया जा सकेगा, जिसकी तैयारियां भी पूरी तरह से कर ली गई हैं.