Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Jul 2022 11:30 am IST


हरिद्वार में कोरोना बनेगा चुनौती , निपटने की तैयारी में जुटा प्रशासन


हरिद्वारः कांवड़ मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. कांवड़ मेले में करीब 4 करोड़ कांवड़िये हरिद्वार जल लेने पहुंचे. लेकिन कांवड़ मेले के संपन्न होते ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के डरावने आंकड़े सामने आने लगे हैं. बीते मंगलवार को प्रदेश में 282 कोरोना संक्रमित मिले. इसमें 22 संक्रमित हरिद्वार में भी पाए गए. हरिद्वार प्रशासन के लिए कोरोना से निपटना बड़ी चुनौती हो गई है.जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि कांवड़ मेला संपन्न हो चुका है. अब कोरोना एसओपी के तहत कार्रवाई की जाएगी. एक-दो दिन में कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. मुख्य रूप से मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जाएगा. इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. जिले में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा.