Read in App


• Sat, 15 May 2021 3:32 pm IST


सम्मान निधि के इंतजार में चंपावत जिले के 1315 किसान


चंपावत-कोरोना की दूसरी लहर के बीच अर्थव्यवस्था से लेकर खेती-किसानी के बुरे हाल हैं। ऐसे में शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जारी हुई आठवीं किस्त हजारों किसानों के लिए मददगार बनी है। किसानों का कहना है कि दो हजार रुपये की इस राशि से अब वे अदरक और अन्य फसलों की बुआई कर सकेंगे। वहीं जिले में 1315 ऐसे किसान भी हैं, जिन्हें ये राशि नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह किसानों के प्रपत्रों में खामी बताई गई है।