Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 Nov 2021 8:30 pm IST


उत्तराखंड: बदनामी के डर से दोस्तों ने किया दोस्त का कत्ल, धड़ से अलग कर दिया सिर


कल राज्यसमीक्षा पर आपने विशाल के हत्याकांड की खबर पढ़ी होगी. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में नगर निगम में संविदा पर सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले 21 वर्षीय विशाल जिसको उसी के दोस्तों ने मिलकर दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने इस हत्याकांड के राज से पर्दाफाश किया और परत-दर-परत विशाल की हत्या का राज खुलता रहा जिसके बाद विशाल के ही दो दोस्त संदीप और सचिन दोषी पाए गए. पुलिस ने विशाल की हत्या के मामले में उसके दो दोस्तों संदीप और सचिन उर्फ नन्नू को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते 9 नवंबर को आईटीआई थाना क्षेत्र के गांव धीमरखेड़ा निवासी राजकुमार ने पैगा चौकी में तहरीर दी थी. कहा था कि उनका 21 वर्षीय पुत्र विशाल 18 तारीख को लापता हो गया है. उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई थी. साथ ही परिजनों ने बताया कि विशाल को उसके दो दोस्तों संदीप और सचिन ने फोन करके बुलाया था. उसके बाद से विशाल घर नहीं लौटा था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू की.