Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Sep 2022 6:00 pm IST

नेशनल

जानिए, क्यों और कब रिटायर होगा मिग -21 स्क्वाड्रन 'स्वॉर्ड आर्म्स', अभिनंदन वर्धमान ने इसे कर दिया अमर


भारतीय वायु सेना अपने श्रीनगर स्थित मिग -21 स्क्वाड्रन 'स्वॉर्ड आर्म्स' को रिटायर करने वाली है। 

‘स्वॉर्ड आर्म्स’ देश में मिग-21 की बची चार स्क्वाड्रंस में से एक है। इसी स्क्वाड्रन के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने फरवरी 2019 में पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।  रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इस स्क्वाड्रन को सितंबर के अंत तक रिटायर किया जाएगा। बीते कई सालों से मिग-21 हादसों का शिकार होता रहा है। इन हादसों में कई पायलटों की मौत हो चुकी है। 

इस तरह की बढ़ती घटनाओं और पुराने होते मिग-21 विमानों को चरणबद्ध तरीके से रिटायर किया जा रहा है। इसके रिटायरमेंट के बाद मिग-21 के तीन और स्क्वाड्रंस सेवानिवृत्त होने हैं। मिग-21 के बाकी तीन स्क्वाड्रनों को 2025 तक चरणबद्ध तरीके से रिटायर कर दिया जाएगा।