आदिबदरी तहसील के नगली गांव को हनी विलेज बनाने की कवायद प्रारंभ हो गयी है। यह पहल सामाजिक कार्यकर्ता मदन कठैत द्वारा की गयी है। जिसके तहत उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग चमोली के सौजन्य से 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है। स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष राखी देवी और उपाध्यक्ष का कहना है कि मौन पालन से क्षेत्र में आर्थिक उपार्जन की बड़ी संभावनाएं हैं तथा इसको कृषि व्यवसाय के साथ आसानी से संपादित किया जा सकता है। प्रथम दिन प्रशिक्षण में विभाग के ईडीओ हिमांशु पटवाल ने विस्तार से मौन पालन से होने वाले लाभों के बारे में तथा प्रशिक्षक शहद उत्पादन के वृद्धि के उपाय के साथ मौन को रोगों से बचाव और मौन बक्सों के रखरखाव के बारे में प्रशिक्षकों को जानकारी दी। प्रशिक्षण में जगदीश बहुगुणा, कलावती कठैत, शकुंतला बरमोला, जेएस नेगी, राय सिंह कठैत, विजया बरमोला आदि ग्रामीण रहे