Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Apr 2023 4:50 pm IST


गांजा तस्करी में साथी संग हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर


हरिद्वार : बहादराबाद एवं रानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजे की तस्करी कर रहे एक हिस्ट्रीशीटर को उसके एक साथी के साथ धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से दस किलो गांजा बरामद हुआ है। बहादराबाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे ड्रक्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस टीम ने बहादराबाद क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर पुलिस टीम ने बुलेट सवार दो लोगों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दस किलो गांजा बरामद हुआ। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी दादूपुर गोविंदपुर रानीपुर और अनिल गुप्ता पुत्र गोबरे बनिया निवासी लाल जी वाला कोतवाली नगर बताया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी राजा के खिलाफ शराब, एनडीपीएस, गुंडा अधिनियम से लेकर कई अन्य आरोप में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। वह रानीपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस टीम में एसओ बहादराबाद नितेश शर्मा , एसआई पंकज कुमार, कांस्टेबल अशोक, कुलदीप, पीआरडी जवान अमजद शामिल रहे।