विधानसभा चुनावों के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का द्वितीय चरण का रेंडमाइजेशन (जांच) किया गया। साथ ही तीनों विधानसभाओं के मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम और वीपीपैट आवंटित किए गए।
चमोली जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए 568 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। बुधवार को इन मतदेय स्थलों पर सुगम और सुचारु मतदान के लिए 568-568 ईवीएम और वीवीपैट आवंटित किए गए। साथ ही तीनों विधानसभाओं के लिए अतिरिक्त 216 ईवीएम और 402 वीवीपैट रिजर्व आवंटित किए गए। इसमें बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 201 ईवीएम और 201 वीपीपैट, कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए 174 ईवीएम और 174 वीपीपैट जबकि थराली विधानसभा क्षेत्र के लिए 193-193 ईवीएम और वीपीपैट आवंटित किए गए। इसके साथ ही सामान्य प्रेक्षक पंकज, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम और वीपीपैट का रेंडमाइजेशन (जांच) किया गया। रेंडमाइजेशन में नोडल अधिकारी एमसीसी वरुण चौधरी, उप निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, रिटर्निंग अधिकारी अभिनव शाह, कमलेश मेहता, संतोष कुमार पांडेय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रमन पुंडीर सहित अन्य अधिकारी व राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।