Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Aug 2022 4:32 pm IST


मजदूर के खाते में ऐसे ही नहीं आए ₹95 लाख, यूपी के पीलीभीत से जुड़ा बड़ी साजिश का लिंक


 एक दिहाड़ी मजदूर के खाते से ₹95 लाख का ट्रांजेक्शन होने और तीन लोगों के खाते में करीब 3 करोड़ रुपए की रकम के लेनदेन मामले में घंटों की पूछताछ के बाद एक नया मोड़ आया है. अब इस मामले के तार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से जुड़ गए हैं. जांच में सामने आया है कि पीलीभीत के किसी व्यक्ति ने पूर्व सांसद के बेटे व बेटी के माध्यम से हरिद्वार में कई लोगों के खाते खुलवाए थे. हर खाते को खुलवाने के एवज में उन्हें तीन हजार रुपए देने की बात सामने आई है. हरिद्वार में पूछताछ के बाद मामले में नया एंगल पता चलने पर राजस्थान पुलिस यूपी के पीलीभीत की ओर बढ़ गई है. पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए चारों लोगों को भी फिलहाल हिदायद के साथ छोड़ दिया गया है. गौर हो कि, दो दिहाड़ी मजदूर ज्वालापुर निवासी संदीप और कनखल निावाली श्रवण के बैंक अकाउंट में राजस्थान के एक संदिग्ध खाते से आए ₹50 हजार की पड़ताल करने राजस्थान पुलिस हरिद्वार पहुंची थी. इस दौरान राजस्थान पुलिस को खाते में करीब 95 लाख रुपए के लेनदेन का पता चला.