Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Jun 2023 4:58 pm IST


युवा और महिलाएं स्वरोजगार को बढ़ाएं: कोश्यारी


टिहरी : सूबे के पूर्व सीएम व पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मंगलवार को नैनबाग क्षेत्र में भ्रमण पर काश्तकारों के बीच पहुंचकर स्थानीय काश्तकारों के बगीचों व खेती बाड़ी का निरीक्षण किया। इस मौके पर स्थानीय युवाओं से स्वरोजगार की योजनाओं से जुड़ने की अपील कर कहा कि स्वरोजगार से जीवन को कई अच्छे तरह से बेहतर बनाया जा सकता है।कोश्यारी नैनबाग क्षेत्र में भ्रमण करते हुए काश्तकारों के बीच पहुंचे। इस दौरान कोश्यारी ने नैनबाग के ग्राम मिरियागांव में राजेश सजवाण, सेन्दुल में होमस्टे और ऐन्दी में पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा के बगीचों को देखा। जिसे देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की, कि इस तरह के स्वरोजगार के साधन प्रदेश की जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अहम कदम है। उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगदी फसलें एवं बागवानी के क्षेत्र में गांव में ही स्वरोजार स्थापित करने पर जोर दिया। इस दौरान कहा कि आज के समय में सभी को नौकरी मिलना संभव नहीं है। इसलिए युवा गांव में ही बागवानी, मत्स्य पालन, होमस्टे आदि जैसी योजनाओं में कदम बढ़ाएं। इन योजनाओं में सरकार 80 प्रतिशत अनुदान के साथ स्वरोजगार दे रही है। इन योजनाओं से युवा व महिलायें स्वरोजगारी बनने का काम करें।