Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Jun 2023 6:28 pm IST


पंजाब को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची उत्तराखंड की टीम


रुद्रपुर। 45वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबाल चैंपियनशिप में पंजाब को 3-0 से हराकर उत्तराखंड की बालक टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में उत्तराखंड का मुकाबला दिल्ली की टीम से होगा।पश्चिम बंगाल के चंदेर नगौर हुगली में 28 मई से एक जून तक राष्ट्रीय वॉलीबाल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड टीम ने पूल मैच में बिहार को 3-0, जम्मू एंड कश्मीर को 3-1, महाराष्ट्र को 3-0, आंध्र प्रदेश को 3-0 व तमिलनाडु की टीम को 3-1 के स्कोर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में पंजाब की टीम को 3-0 से हराकर उत्तराखंड टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया कि प्रदेश की टीम के लिए यह बेहद बड़ी उपलब्धि है। वहां पर उत्तरांचल वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह, सचिव मृत्युंजय, डीएसओ गिरिश कुमार, वॉलीबाल कोच सुरेश बिष्ट आदि थे।