Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Dec 2021 12:00 pm IST


उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानिए अपने जनपद का हाल


उत्तराखंड में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है।