Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Dec 2022 6:32 pm IST


स्वास्थ्य योजनाओं में लापरवाही पर सीएमओ का जवाब तलब


उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कलक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिले की गर्भवती महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए स्थापित कॉल सेंटर का नियमित संचालन नहीं करने पर डीएम ने प्रभारी सीएमओ का स्पष्टीकरण तलब किया है।सोमवार को बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को एनएचएम के अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। डीएम ने कॉल सेंटर के संचालन पर जहां सीएमओ का जवाब तलब किया। वहीं एएनसी प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी मोरी एवं नौगांव का भी स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सीएमओ को दिए। उन्होंने कॉल सेंटर का दूरभाष नम्बर 7417162869 का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला अस्पताल सीएचसी और पीएचसी में भी कॉल सेंटर का नम्बर प्रदर्शित करने को कहा।