Read in App


• Thu, 11 Jan 2024 2:47 pm IST


हाथियों के झुंड ने रोका ट्रैफिक, जानें फिर क्या हुआ


कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के टेड़ा भण्डारपानी मार्ग के जामुनीचौड़ के पास हाथियों का एक झुंड एकाएक सड़क पर आ गया. झुंड को देखते ही मार्ग से गुजर रहे यात्रियों ने अपने अपने वाहन रोक लिए. सूचना पर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने हाथियों के रोड क्रॉस करने के बाद आवाजाही शुरू करवाई. यह जंगल क्षेत्र होने के साथ साथ हाथी कॉरिडोर भी है.बता दें इस क्षेत्र में टेड़ा से आगे हाथियों के दिखने से वाहन चालकों के साथ ही ग्रामीणों में भय का माहौल है. रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया हाथी सड़क के रास्ते कोसी नदी में पानी पीने जाते हैं.