Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Aug 2023 1:28 pm IST

राजनीति

MP में चुनाव से दो महीने पहले तीन नए मंत्री, राजभवन में राज्‍यपाल ने दिलाई शपथ


भोपाल: मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में शनिवार को तीन नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। इन तीनों को आज राजभवन में राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने शपथ दिलाई। नए मंत्रियों में सबसे पहले महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन, बुंदेलखंड से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी और विंध्य से राजेंद्र शुक्ला ने शपथ ली। अब शिवराज कैबिनेट में 33 मंत्री हो गए हैं, जबकि एक पद अभी भी खाली है।

इससे पहले मध्य प्रदेश में 23 कैबिनेट मंत्री और सात राज्य मंत्री थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद गठित मंत्रिमंडल को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती कई बार कह चुकी थीं कि मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन नहीं है। उमा के इस बयान के पीछे का कारण यह था कि मंत्रिमंडल में लोधी समाज का एक भी मंत्री नहीं था, जबकि पिछली बीजेपी की सरकारों में कुसुम महदेले और जालम सिंह पटेल मंत्री थे। वर्ष 2014 में बनी केंद्र में मोदी सरकार में पूर्व सीएम उमा भारती केंद्रीय कैबिनेट में शामिल थीं।


राजेंद्र शुक्‍ला के समर्थकों में बढ़ रही थी नाराजगी

वहीं, विंध्य क्षेत्र में 2018 की विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित सफलता मिलने के बाद भी दमदार नेता राजेंद्र शुक्ला कैबिनेट में शामिल नहीं हो पाए थे। इस कारण से उनके समर्थकों में नाराजगी बढ़ रही थी। वहीं, गौरीशंकर बिसेन महाकौशल में ओबीसी का बड़ा चेहरा हैं और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता भी हैं।