बेरीनाग। चनकाना-पुंगरखोली सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटना का सबब बन गए हैं। स्थानीय निवासी हरीश सिंह ने बताया कि सड़क गड्ढों से पट गई है। जिससे लोगों के लिए आवाजाही करना खतरनाक साबित हो गया है। मनुकटा के समीप तो सड़क में बड़ा से गड्ढा बन गया है। कहा लोनिवि अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी सड़क सुधारीकरण को लेकर कोई पहल नहीं हो रही। इससे आमजन में आक्रोश है।