Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 May 2022 7:30 pm IST

मनोरंजन

साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य ने आमिर खान को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया, 12 वर्षों में जो....!


आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में दक्षिण के सुपरस्टार नागा चैतन्य भी नजर आने वाले हैं।अभी हाल ही में नागा ने एक इंटरव्यू में आमिर खाने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

चैतन्य ने बताया कि,  आमिर के पास कुछ अद्भुत जादुई शक्तियां हैं जहां वह बिना कोशिश किए भी लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। यहीं नहीं आमिर से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। पिछले 12 वर्षों में जो सीखा, मैंने 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान से  45 दिनों में सीख  लिया। बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है। इस फिल्म में करीना कपूर खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएगी।