Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Sep 2021 8:30 am IST


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले, मातृशक्ति को सामर्थ्यवान और सबल बनाना हमारा मंतव्य


देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महिलाओं के योगदान को याद करते हुए कहा कि अनादिकाल से देश की जितनी सेवा मातृशक्ति ने की है, उतनी किसी अन्य ने नहीं की। वेदों, उपनिषदों व अन्य धार्मिक ग्रंथों में भी इसकी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति को सामर्थ्यवान और सबल बनाना हमारा मंतव्य है। उन्होंने महिला मोर्चा समेत पार्टी के सभी कार्यकर्त्ताओं को समय का सदुपयोग करने की नसीहत भी दी।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा सोमवार को यहां आयोजित भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा इतिहास, पुराण और अन्य प्रभावशाली ग्रंथ मातृशक्ति की विशिष्टता की चर्चा करते हैं। गुरुकुल में भी मातृशक्ति का विशिष्ट स्थान था। उन्होंने कहा कि आज हम 'लेडीज फर्स्ट' की बात करते हैं, जबकि देश में गौरीशंकर, सीताराम, राधाकृष्ण जैसे शब्द वर्षों से प्रचलित हैं, जो इस बात का प्रतीक हैं कि देश में मातृशक्ति विशेष रूप से सम्मानित रही है।