Read in App


• Thu, 25 Jul 2024 3:22 pm IST


शिवभक्तों ने पेश की भाईचारे की मिसाल, गंगाजल के साथ पिरान कलियर दरगाह पहुंचा कांवड़ियों का जत्था


रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली है. पिरान कलियर दरगाह में कांवड़ियों शिवभक्तों का जत्था पहुंचा. शिवभक्तों के इस जत्थे ने पिरान कलियर दरगाह में देश में भाईचारा और शान्ति के लिए दुआ मांगी. इस दौरान कांवड़ियों ने कहा पिरान कलियर भी एक धार्मिक स्थल है. यहां पर भी कोई शक्ति है. जिसके कारण वे यहां प्रार्थना करने पहुंचे हैं.देश में धर्म के नाम पर राजनीति भले ही आम बात हो, मगर पिरान कलियर दरगाह में कांवड़ियों का सजदे में झुकना कोई आम बात नहीं है. ये घटना ऐसे लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा है जो कभी धर्म, जाति, कभी नाम को लेकर समाज को अलग अलग धाराओं में बांटने का काम करते हैं. रुड़की की पिरान कलियर दरगाह पहुंचे कांवड़ियों ने सावन के इस महीने में शिवभक्ति के साथ ही भाईचारे का पैगाम दिया है.